The Risk in Being Viral.
------------------©----------------
कोविड 19 के प्रारंभ होने के बाद से वायरल होने के प्रति लोगों में चिन्ता, जागरूकता और सतर्कता बहुत बढ़ गई है। लेकिन वायरल तो वायरल है, यह किसे कब कहाँ हो जाए, कुछ नहीं कह सकते। फिर, वायरल खबर हो सकती है, बीमारी या कोई वीडियो भी वायरल हो सकता है! खबर हो तो आप उस पर अपनी रीएक्शन देकर उससे छुटकारा पा सकते हैं, बीमारी हो तो डॉक्टर से मिल सकते हैं लेकिन यदि आप स्वयं ही वायरल हो गए तो स्थिति चिन्ताजनक हो सकती है! उदाहरण के लिए आपकी कोई पोस्ट वायरल हो गई तो बहुत लोग आपके बारे में जानने लगेंगे, बहुत से लोग आपसे मिलना चाहेंगे, जिनमें पता नहीं कौन कौन किस प्रकार के होंगे। रिलेटिव्स, पत्रकार, दोस्त, एक्टीविस्ट, परिचित, शत्रु, शुभचिन्तक, अजनबी, और फैन्स या प्रशंसक। सरकारी या दूसरे विभागों से संबंधित लोग। सबकी कुछ समस्याएँ होंगी, सबकी आपसे आशाएँ, अपेक्षाएँ, आग्रह, आलोचनाएँ, विवेचनाएँ, आग्रह, दुराग्रह, समीक्षाएँ होंगी। बातें तो होंगी ही। फिर आप किस किस को जवाब देंगे? और क्या जवाब देंगे?
"कुछ भी!"
***
No comments:
Post a Comment