प्रद्युम्न, संकर्षण और अनिरुद्ध
भगवान् विष्णु
के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के तीन पुत्रों के उपरोक्त तीन नामों का संभावित रहस्य क्या यह हो सकता है? :
प्रद्युम्न का अर्थ है : द्युति -
Illumination,
जड पदार्थ पिण्ड में चित्त की स्फूर्ति का जागृत होना,
संकर्षण का अर्थ है : परस्पर आकर्षण -
Attraction,
गुरुत्वाकर्षण, विपरीत चुम्बकीय या विद्युत् आवेशयुक्त कणों का एक दूसरे के प्रति होनेवाला आकर्षण,
और अनिरुद्ध का अर्थ है : अबाध गतिशीलता -
Unchecked Unobstructed Flow.
ब्रह्माण्ड का दूर से दूर होता रहनेवाला सतत विस्तार।
***
No comments:
Post a Comment