Sunday, 22 September 2019

भाषा-विधा / भाषा-विद्या

तअव्वुन, तअय्युन, तख़य्युल 
--
मैं नहीं जानता कि ये तीन शब्द उर्दू, फारसी या अरबी तथा उनसे मिलती-जुलती भाषाओं में कहाँ तक और किस अर्थ में सार्थक हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इनकी संस्कृत व्युत्पत्ति कुछ यूँ हो सकती है :
तर, तल, तम,
--
त - ,
अव - ,
उन - ,
त - ,
अय - ,
उन - ,
त,
खयि,
उल् / उल,
--
इसी तरह का एक शब्द है :
अव्वल ;
जिसकी संस्कृत व्युत्पत्ति
अव - अल/ अल्
की तरह की जा सकती है।
--
भाषा-विधा  / भाषा-विद्या
   
      

No comments:

Post a Comment